चंबा आईटीआई में लगेगा 50 किलोवाट का सोलर पैनल प्लांट
Submitted by Anand on 21 April 2023 - 11:45amचंबा। सूरज की रोशनी अब औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा को रोशन करने के साथ ही उसकी आमदनी का जरिया भी बनेगी। आईटीआई चंबा में 50 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित किया जाएगा। ऐसे में आईटीआई चंबा जिले का पहला संस्थान बन गया है जहां सोलर पैनल स्थापित होगा। हिम ऊर्जा विभाग की ओर से 23 लाख की लागत से सोलर पैनल स्थापित करवाया जाएगा। प्रदेश सरकार और तकनीकी शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेशों के तहत ही इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में बिजली की खपत को कम करने के लिए कवायद जारी है। इसी क्रम में अब सूरज की रोशनी का इस्तेमाल कर संस्थानों को रोशन करने के प्रयास जारी हैं।