Article

get iti website @ 1800/-

 

 

इंटरव्‍यू में सबसे पहले देखी जाती हैं ये क्‍वालिटीज, जानिए कैसे करें इसकी तैयारी

जॉब के लिए नियोक्‍ता के दिमाग में पहले से तय होता है कि उसकी कंपनी के लिए कैसा कैंडिडेट चाहिए और उसमें क्‍या क्‍वालिटीज होनी चाहिए. हम आपको कुछ ऐसी क्‍वालिटीज के बारे में बता रहे हैं जो लगभग हर नियोक्‍ता देखता है.

आईटीआई में कुल कितने कोर्स होते है?

आईटीआई में लगभग 100 से भी अधिक कोर्स होते है जैसे इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर, मैकेनिक, फिटर, वेल्डर, बाइंडर, कारपेंटर आदि विद्यार्थी अपने रूचि के अनुसार आईटीआई के कोर्स को कर सकते है और अपना करियर बना सकते है. बहूत से विद्यार्थी पूंछते है आईटीआई में अच्छा कोर्स कौन सा है? तो ये है वो 10 बेस्ट आईटीआई कोर्स

इलेक्ट्रीशियन
कोपा
फिटर
वेल्डर
डीजल मैकेनिक
स्टेनोग्राफर
वायरमैंन
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
ड्राफ्ट्समैन
मोटर व्हीकल मैकेनिक

इलेक्ट्रीशियन आईटीआई करने के फायदे

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई करने के फायदे की बात करे तो बहूत सारे फायदे है जो कुछ इस प्रकार है-

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई करने पर मिलती है जल्दी नौकरी
अन्य ट्रेड के तुलना में मिलती है अच्छी सैलरी
पढाई के दौरान खर्च affordable है, ये अधिक खर्चीला कोर्स नहीं है.
समय-समय पर इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से जुड़े भर्ती निकलती रहती है.
प्राइवेट नौकरी आसानी से मिल जाती है.
इस ट्रेड में थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी किया जाता है.
 

आईटीआई करने के बाद जॉब

आईटीआई करने के बाद कर सकते है सरकारी और प्राइवेट दोनों में जॉब, ऐसे बहूत सारे क्षेत्र है जिसमे आप अपना करियर बना सकते है, प्राइवेट जॉब की बात करे तो आप कर सकते है Maruti Suzuki, TATA, Hero, Oppo, SIS, VIVI जैसे प्राइवेट कंपनी में जॉब कर सकते है और अगर ITI Karne Ke Bad Sarkari Job की बात कर तो ऐसे कई फिल्ड है जिसमे आप जॉब कर सकते है.

आईटीआई करने के बाद क्या करे

आईटीआई के बाद आप कर सकते है दो काम पहला पढाई और दूसरा जॉब अगर आप आईटीआई के बाद पढाई करना चाहते है तो आप बीए, बी. एस. सी, या बी. कॉम कर सकते है. और अगर आप जॉब करना चाहते है तो किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब कर सकते है जैसे मारुती सुजुकी, टाटा, हीरो, ओप्पो ऐसे और भी बहूत सारी कंपनी. और अगर आप आईटीआई करने के बाद सरकारी जॉब करना चाहते है तो समय समय पर आईटीआई रिलेटेड जॉब जैसे इंडियन रेलवे, इंडियन आर्मी, NTPC, CRPF, टेलीकम्यूनिकेशन, स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड आदि

आईटीआई करने से क्या लाभ होता है?

आईटीआई करने पर मिल जाती है आसानी से जॉब
सरकारी और प्राइवेट दोनों कर सकते है जॉब
आईटीआई करने पर मिलती है अच्छी सैलरी
Specific Fild में मिलता है ज्ञान
10वी के बाद कर सकते है आईटीआई कोर्स
आईटीआई करने पर मिलती है इंटर की मान्यता
 

आईटीआई करने के फायदे

आईटीआई करने पर किसी Specific Fild में मिलता है ज्ञान जिससे आसानी से मिल जाती है नौकरी इसके आलावा अन्य छात्रों की तुलना में मिलती है अच्छी सैलरी आईटीआई करने के है बहूत फायदे, आईटीआई करने पर प्राइवेट जॉब आसानी से कर सकते है और सरकारी जॉब जिसमे आप अपरेंटिस, BSF Head Constable, AIATSL, NLUM, FACT, WBSETCL जैसे भर्ती में आवेदन करके जॉब ले सकते है. इसके आलावा और भी बहूत सारे सरकारी जॉब है जिसमें आप अप्लाई कर सकते है.

अपने इंटरव्यू में स्टूडेंट्स और जॉब सीकर्स कभी न बोलें ये शब्द

हमारे देश में भी आजकल जॉब मार्केट में काफी ज्यादा कॉम्पीटिशन है और एक वेकेंसी के लिए भी कई बार बड़ी संख्या में जॉब सीकर कैंडिडेट्स इंटरव्यू देने के लिए आते हैं. ऐसे में अक्सर स्टूडेंट्स और जॉब सीकर्स कंफ्यूज़ हो जाते हैं कि कैसे वे अपने इंटरव्यू में सफलता हासिल करें? बेशक इंटरव्यू देते समय आपका बातचीत करने का लहजा ही आपको कोई जॉब दिलवा सकता है. यह भी सच है कि, अधिकांश मामलों में इंटरव्यूअर्स कैंडिडेट्स के CV, रिज्यूम और पोर्टफोलियोज देखकर कैंडिडेट्स के बारे में पहले से ही अपनी धारणा बना लेते हैं.

फर्स्ट इम्प्रेशन, मस्त इम्प्रेशन

किसी शख्स से पहली मुलाकात होने पर उसके बाहरी व्यक्तित्व और आचरण से ही आमतौर पर फर्स्ट इम्प्रेशन बन जाता है, जो अक्सर लास्ट इम्प्रेशन भी साबित होता है। फर्स्ट इम्प्रेशन को जबर्दस्त बनाना चाहते हैं तो पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट के इन टिप्स पर गौर करें। पूरी जानकारी दे रहे हैं

इंटरव्यू में भूलकर भी न कहें ये 5 बातें

इंटरव्यू में भूलकर भी न कहें ये 5 बातें

आजकल जॉब मार्केट काफी कॉम्पीटेटिव हो गई है. जॉब पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. और जब बात हो जॉब इंटरव्यू की तो काफी बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका इंटरव्यू सफल रहे, तो उसके लिए आपको कई तरह की तैयारियां करना जरूरी है. मसलन इंटरव्यू देते समय आपको पता होना चाहिए कब, कहां, क्या बोलना है.  आपकी कही हुई एक गलत बात आपको नई जॉब से काफी दूर ले जा सकती है. हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही 5 बातें जिनका जिक्र आपको इंटरव्यू के समय नहीं करना है.

Pages

ITI Student Resume Portal

रिज्यूम पोर्टल का मुख्य उद्देश्य योग्य छात्रों की जानकारी सार्वजनिक पटल पर लाने की है जिससे जिन्हें आवश्यकता हो वह अपने सुविधा अनुसार छात्रों का चयन कर सकते हैं

ITI Student Resume

Search engine adsence