नेगेटिव ब्लड ग्रुप वाले सभी लोग एलियन्स के वंशज है?

नेगेटिव ब्लड ग्रुप वाले सभी लोग एलियन्स के वंशज है?

वैज्ञानिकों की मानें तो अगर किसी इंसान का ब्लड  ग्रुप नेगेटिव है तो उसके पूर्वज इस धरती के नहीं थे, बल्कि परग्रहवासी थे वैज्ञानिकों ने अपनी एक खोज में मानव ब्लड को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। वैज्ञानिकों के इस चौंकाने वाले खुलासे की मानें तो अगर किसी इंसान का ब्लड ग्रुप नेगेटिव है तो उसके पूर्वज इस धरती के नहीं थे, बल्कि परग्रहवासी थे।एलियंस पर अपनी रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है की बहुत समय पहले सुदूर अंतरिक्ष से परग्रहवासी इस धरती पर आये थे और इस धरती की महिलाओं के जरिए संतान को जन्म दिया था। ब्लड ग्रुप नेगेटिव वाले लोग इन ही परग्रहवासियों के वंशज हैं।विज्ञान ने भी माना इस थ्योरी के अनुसार 85 प्रतिशत पोजेटिव ब्लड गु्रप वाले लोग बंदर से मानव वाले विकास क्रम में आते हैं, लेकिन अन्य 15 से 16 प्रतिशत लोग किसी अलौकिक वंश में शामिल होते हैं। गौरतलब है कि एचआर पोजेटिव वाली मां का शरीर किसी भी एचआर निगेटिव बच्चे को अस्वीकार कर देता है और इससे बहुत से बच्चों की मौत भी हो चुकी है। विज्ञान भी यह मानता है की मानव विकास की प्रक्रिया में एचआर नेगेटिव ब्लड ग्रुप वाले लोगों की मौजूदगी प्राकृतिक नहीं है।आकाश गंगा से पहुंचे धरती पर यह थ्योरी हमको सुमेरियन समय में ले जाती है, जब एक एलियन किसी अन्य आकाश गंगा से सफर करता हुआ धरती पर आया था और उसने यहां पर प्रथम अनुनाकी व्यक्ति को पैदा कर अनुनाकी समाज को निर्मित किया था। इन अनुनाकी लोगों ने ही विश्व की पहली सुमेर सभ्यता की नींव रखी और उसको संसार में स्थापित किया

ITI Student Resume Portal

रिज्यूम पोर्टल का मुख्य उद्देश्य योग्य छात्रों की जानकारी सार्वजनिक पटल पर लाने की है जिससे जिन्हें आवश्यकता हो वह अपने सुविधा अनुसार छात्रों का चयन कर सकते हैं

ITI Student Resume

Search engine adsence