शासकीय पॉलिटेक्निक सुरपुर
Submitted by Anand on 1 October 2022 - 3:34pmचरखी दादरी। आईटीआई में दाखिला लेने की प्रक्रिया अभी चालू है। चौथी मेरिट लिस्ट के आधार पर शनिवार तक रावलधी आईटीआई में 40 आवेदकों ने दाखिला लिया है और इसके साथ ही आईटीआई में अब तक 410 दाखिले हो चुके हैं। फिलहाल आईटीआई में 16 ट्रेड की 174 सीटें खाली हैं। हालांकि चौथी मेरिट लिस्ट में शामिल आवेदकों के पास दस्तावेजों की जांच कराने का शनिवार अंतिम दिन रहा।