आईटीआई : आज सीटों का ब्योरा होगा अपलोड
Submitted by Anand on 7 September 2022 - 5:12pmअंबाला सिटी। आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया जारी है। आईटीआई में दूसरे चरण की काउंसलिंग पूर्ण होने के बाद रिक्त रहने वाली सीटों का विवरण बुधवार को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। सभी अभ्यर्थी अपने विकल्प सात से नौ सितंबर तक बदल कर पाएंगे।
इसके बाद 13 सितंबर को तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए मेरिट सूची पोर्टल पर जारी की जाएगी। सभी चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र एवं अन्य दस्तावेजों की जांच 13 सितंबर से 15 सितंबर तक की जाएगी। 13 सितंबर से 17 सितंबर तक जिन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज ठीक पाए जाएंगे, उन सभी से फीस प्राप्त करने के उपरांत दाखिला कर कर लिया जाएगा।