कानपुर: आईटीआई में ड्यूटी-ड्यूटी खेल रहे हैं शिक्षक, छात्रों की पढ़ाई चौपट, वीडियो लेक्चर ही सहारा
Submitted by Anand on 21 April 2022 - 4:37pmसार
आईटीआई छात्रों के लिए पढ़ाई के दौरान 15 दिन की ऑन जॉब ट्रेनिंग (ओजेटी) करना अनिवार्य है। निदेशालय से 24 मार्च से छात्रों को उद्योगों में ले जाकर ओजेटी कराने का आदेश आया है।
विस्तार
कानपुर के सभी छह राजकीय आईटीआई में दो महीने से पढ़ाई भगवान भरोसे है। आने वाले दिनों में भी सुधार होने की गुंजाइश नहीं है। दरअसल 20 जनवरी से 10 मार्च तक चुनाव में मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी करने के बाद शिक्षकों की ड्यूटी 24 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में लगा दी गई है।