News

Railway Recruitment 2022: रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

Railway Recruitment 2022, Railway Bharti 2022: रेलवे भर्ती सेल, RRC ने पूर्वी रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. पदों के लिए आरआरसीसीआर की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर जाकर 11 अप्रैल 2022 से आवेदन किए जा सकेंगे. ध्यान दें कि आवेदन की लास्ट डेट 10 मई 2022 रहेगी. गौरतलब है कि हर वर्ष रेलवे द्वारा इंटर्नशिप के माध्यम से युवाओं को रोजगार का मौका दिया जाता है.

Bihar ITI 2022: बिहार सरकारी ITI में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, इस लिंक से करें आवेदन

पटना: Bihar ITI 2022: बिहार कंबाइंट एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव परीक्षा बोर्ड की ओर से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (ITI) 2022 की तिथि जारी कर दी गई है. इस परीक्षा को 29 मई को विभिन्न राज्यों में आयोजित की जायेगी. इसके लिए आज यानी मंगलवार को फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 

Sarkari Naukri 2022: ITI, ग्रेजुएट की डिग्री है आपके पास, तो ONGC में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, आवेदन शुरू, होगी अच्छी सैलरी

ONGC Recruitment 2022: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने इन विभिन्न पदों (ONGC Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (ONGC Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ONGC की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (ONGC Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

BLW Varanasi Apprentice recruitment 2022: Last day to apply for 300+ ITI/ Non ITI vacancies

Today is the last day to apply online for various ITI / Non-ITI posts of Apprentice at the Banaras Locomotive Work or BLW Varanasi.
Scroll Staff
Apr 26, 2022 · 08:58 am
BLW Varanasi Apprentice recruitment 2022: Last day to apply for 300+ ITI/ Non ITI vacancies
Pexels [Public Domain]
Today is the last day to apply online for various ITI / Non-ITI posts of Apprentice at the Banaras Locomotive Work or BLW Varanasi. Interested candidates can apply online for the vacancies at the official website blw.indianrailways.gov.in.

ITI पास युवाओं के लिए ट्रेनिंग पाने का मौका, यहां करें अप्लाई

भिलाई: लंबे समय से सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर चुके छात्रों के लिए ट्रेनिंग का सुनहरा अवसर है. भिलाई इस्पात संयंत्र ने अलग-अलग ट्रेड के लिए आपरेंटिस के 639 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया. सिलेक्शन के बाद इन सभी अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थि का ITI या इंजीनियरिंग का डिप्लोमा पास होना जरूरी है.

Good Job: देश की टॉप-5 IT कंपनियों ने बनाई नौकरी देने की योजना, 2021-22 में होगी 96 हजार लोगों की भर्ती

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने कहा कि भारत अपने युवाओं के लिए रोजगार परिवेश को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। श्रम मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार गंगवार ने कहा है कि भारत बेहतर अवसरों के लिए स्थायी, दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के माध्यम से महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों सहित सभी युवाओं के लिए रोजगार अवसर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा और रोजगार के बीच सेतु को बेहतर बनाने और युवाओं को भविष्य के काम के लिए तैयार करने की खातिर हर संभव कोशिश कर रही है। युवाओं के उत्थान के लिए कौशल विकास, रोजगार सृजन और उद्यमिता कार्यक्रमों

बलरामपुर: पचपेड़वा आईटीआई में 240 युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विशुनपुर विश्राम में लगे मेला में 240 युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी ने प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र दिया।

बिहार के सरकारी ITI में एडमिशन के लिए 2 मई तक आवेदन, ऑनलाइन फॉर्म यहां भरें, परीक्षा तिथि व शुल्क जानें

बिहार के सरकारी आइटीआइ में 25,464 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा.29 मई को इसकी परीक्षा आयोजित की जाएगी. एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक व महत्वपूर्ण तिथि जानें...

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आइटीआइसीएटी) 2022 की तिथि जारी कर दी गयी है. प्रवेश परीक्षा 29 मई को राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित की जायेगी. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने मंगलवार से फॉर्म भरने की प्रक्रिया के लिए लिंक जारी कर दिया है.

आइटीआइ परिसर में 23 को रोजगार मेला

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अनगढ़ रोड़ में 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, सीडक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, होलीहर्बस एवं जेके आटोमोबाइल्स एंड इंटरप्राइजेज आदि कंपनियों की ओर से अभ्यर्थियों का लिखित व साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए 23 अप्रैल अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र सहित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अनगढ़ रोड में प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके लिए कोई यात्रा व्यय देय नहीं होगा।

Pages

ITI Student Resume Portal

रिज्यूम पोर्टल का मुख्य उद्देश्य योग्य छात्रों की जानकारी सार्वजनिक पटल पर लाने की है जिससे जिन्हें आवश्यकता हो वह अपने सुविधा अनुसार छात्रों का चयन कर सकते हैं

ITI Student Resume

Search engine adsence