News

ITI पास के लिए नोएडा में लगेगा रोजगार मेला, 40 से ज्यादा कंपनियां लेंगी हिस्सा, यहां जानें अधिक डिटेल्स

गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में रोजगार मेला लगने वाला है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नोएडा द्वारा जानकारी दी गई हैइस जॉब फेयर (Noida Job Fair) की तैयारी पूरी कर ली गई है। जीबी नगर गवर्नमेंट आईटीआई के प्रिंसिपल / नोडल अधिकारी ने बताया कि नोएडा में रोजगार मेला 21 अप्रैल 2022 को आयोजित किया जा रहा है। इसमें कंपनियों द्वारा अप्रेंटिस के अलग-अलग पदों पर भर्तियां (Apprentice Jobs) की जाएंगी। इसके लिए योग्यता क्या चाहिए? जॉब फेयर कहां लगेगा? क्या-क्या साथ लेकर जाएं? इस रोजगार मेले के नोटिफिकेशन के साथ-साथ पूरी जानकारी आगे दी गई है

बिहार के आइटीआई में 15 नए कोर्सों को मिली मंजूरी, महिलाओं के लिए 4 नए पाठ्यक्रम

बिहार के आईटीआई संस्थानों में 15 नए पाठ्यक्रम शामिल किए जाएंगे. ये वह पाठ्यक्रम होंगे जो जिनकी अभी के समय में बाजार में मांग है. ये पाठ्यक्रम राज्य की औद्योगिक क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करेगा जिससे राज्य के युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा.

प्रदेश के 20 आईटीआई में 12 न्यू एज कोर्स शुरू ‌होंगे

प्रदेश के 20 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में 12 न्यू एज कोर्स शुरू किए जाएंगे। संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारियों को इससे संबधित सभी व्यवस्थाएं कराने की जिम्मेदारी दी गई है। न्यू एज कोर्स में ड्रोन का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए नौ आईटीआई चिह्नित किए गए हैं। भविष्य में ड्रोन प्रशिक्षण के लिए और 25 आईटीआई तैयार किए जाएंगे।

ADC Inaugurates Apprenticeship Mela At ITI Udhampur

UDHAMPUR : On the directions by Skill Development Department J&K, a mega Apprenticeship mela was today organized by the Government ITI Udhampur.

Additional Deputy Commissioner, Mohammad Syed Khan was the chief guest, who formally inaugurated the mega Apprenticeship mela.

Around 300 pass out trainees of ITI and other Institutes including 30 Prominent Industrial establishments of Udhampur participated in the Apprenticeship Mela.

National Apprenticeship Mela Held In ITI Doda

DODA : To provide real-time employment training with required standards of skills in industry, IT and other sectors, the Government Industrial Training Institute (ITI) Doda organized “National Apprenticeship Mela” today on its campus.

The programme was aimed to aware unemployed Youths about the apprenticeship Scheme and its benefits. The ITI Doda has also setup Help Desk to facilitate Industrial units as well as aspiring candidates to register online on the apprenticeship portal.

ITI announces accreditation of first batch of IOS application development trainers

The Information Technology Institute (ITI) of the Ministry of Communications and Information Technology announced the accreditation of a group of ITI graduates as certified trainers for developing IOS applications.

Heba Saleh, the Chairperson of ITI, expressed her happiness with the accreditation of the first batch of ITI trainers and graduates of the Technology Ambassadors Program as certified trainers for developing IOS applications.

Saleh added that this comes within the framework of close cooperation between ITI and major international companies in the industry.

कानपुर: आईटीआई में ड्यूटी-ड्यूटी खेल रहे हैं शिक्षक, छात्रों की पढ़ाई चौपट, वीडियो लेक्चर ही सहारा

सार

आईटीआई छात्रों के लिए पढ़ाई के दौरान 15 दिन की ऑन जॉब ट्रेनिंग (ओजेटी) करना अनिवार्य है। निदेशालय से 24 मार्च से छात्रों को उद्योगों में ले जाकर ओजेटी कराने का आदेश आया है।

 

विस्तार

कानपुर के सभी छह राजकीय आईटीआई में दो महीने से पढ़ाई भगवान भरोसे है। आने वाले दिनों में भी सुधार होने की गुंजाइश नहीं है। दरअसल 20 जनवरी से 10 मार्च तक चुनाव में मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी करने के बाद शिक्षकों की ड्यूटी 24 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में लगा दी गई है।

झांसी: शिव बरात से लौटकर आए आईटीआई छात्र का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना

सार

पुलिस का कहना है जिस तरह शरीर पर चोट के निशान मिले हैं उससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही है। गाड़ी की चपेट में आने से वह करीब पचास मीटर तक घसीटता चला गया।

 

विस्तार

अपने दोस्तों के साथ शिव बरात में शामिल होकर लौटने के बाद आईटीआई छात्र लापता हो गया। बुधवार सुबह उसका शव फिल्टर-ग्वालियर रोड रेलवे क्रासिंग के बीच रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। छात्र के आत्महत्या करने की वजह को लेकर परिजनों ने अनभिज्ञता जताई है।

गोरखपुर: आईटीआई पर 27 लाख रुपये बकाया, जल्द होगी वसूली

सार

आईटीआई चरगावां के प्रिंसिपल सत्यकांत ने बताया कि बकाया राशि का कुछ नगर निगम को भुगतान कर दिया गया है, जल्द ही बकाया भुगतान कर दिया जाएगा।

 

यूपीः आईटीआई होंगे हाईटेक, मॉडर्न टेक्नोलॉजी से मिलेगी ट्रेनिंग

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रशिक्षण लेने वाले युवकों को भी मॉडर्न टेक्नोलॉजी से ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए व्यावसायिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी आईटीआई को हाईटेक बनाने का स्कीम तैयार की है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सभी 18 मंडलों के एक-एक आईटीआई में स्कीम शुरू होगी। 

सूत्रों के अनुसार यह स्कीम अगले साल अगस्त से शुरू होने वाले सत्र से ही लागू की जाएगी। इसलिए संस्थानों के चयन का काम तेजी से करने को कहा गया है। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन की ओर से जारी आदेश में चयनित आईटीआई के लिए कंप्यूटर और नए उपकरण खरीदने की अनुमति दे दी गई है। 

Pages

ITI Student Resume Portal

रिज्यूम पोर्टल का मुख्य उद्देश्य योग्य छात्रों की जानकारी सार्वजनिक पटल पर लाने की है जिससे जिन्हें आवश्यकता हो वह अपने सुविधा अनुसार छात्रों का चयन कर सकते हैं

ITI Student Resume

Search engine adsence