शुरुआत:आईटीआई भर्ती कैंप की परीक्षा में 81 अभ्यर्थी हुए पास, आज साक्षात्कार से किया जाएगा
Submitted by Anand on 26 November 2022 - 1:22pmऔद्याेगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), धनबाद में शुक्रवार से दाे दिवसीय भर्ती कैंप की शुरुआत हुई। कैंप का आयाेजन विजन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, नाेएडा उत्तर प्रदेश (सुजुकी माेटर्स हंसलपुर गुजरात के अधिकृत पार्टनर) की ओर से किया गया था। पहले दिन शुक्रवार काे कंपनी की ओर से परीक्षा ली गई, जिसमें करीब 150 अभ्यर्थी शामिल हुए। इस दाैरान 81 अभ्यर्थियाें काे शाॅर्टलिस्ट किया गया, जिनका शनिवार काे साक्षात्कार लिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियाें काे सुबह 9 बजे उपस्थित रहना अनिवार्य हाेगा।