इससे तेज चाकू नहीं बना
Submitted by Anand on 18 March 2021 - 12:20pm

दमिश्क के लोहार बेहद तेज और लचकदार चाकू और तलवार बनाने में महारथ रखते थे. उनका तरीका अब चलन में नहीं है. लेकिन एक जर्मन लोहार ने उसी तरीके को इस्तेमाल करते हुए दुनिया का सबसे तेज और सबसे महंगा चाकू बनाया है. ऐसे एक चाकू की कीमत तीन लाख रुपये से भी ज्यादा है. चलिए देखते हैं कि ये चाकू कैसे बनता है