पत्रिका में वीडियो विज्ञापन
![पत्रिका में वीडियो विज्ञापन पत्रिका में वीडियो विज्ञापन](https://iti.directory/sites/iti.directory/files/%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%97%20%E0%A4%95%E0%A5%8B%20%E0%A4%AA%E0%A4%A2%E0%A4%BC%20%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%97%E0%A4%BE%20%E0%A4%95%E0%A4%82%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9F%E0%A4%B0_0.jpg)
अमरीका में पाठकों को जल्दी ही वह मिलने जा रहा है जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी - एक पत्रिका में वीडियो विज्ञापन.
Image captionएंटरटेनमेंट वीकली के इस विज्ञापन में सीबीएस टेलीविज़न का 40 मिनट का कार्यक्रम दिखाया जाएगा
यह मार्केटिंग की एक ऐसी तकनीक है, जिसे देखकर लगेगा कि यह हैरी पॉटर की दुनिया की कोई चीज़ है जो जीवंत हो उठी है.
हालांकि यह उस घड़ी की तरह नहीं होगी जिसे हैरी पॉटर पहना घूमता है.
लेकिन हाँ, जो कुछ होने वाला है वह उसकी ही दुनिया की किसी जादुई चीज़ की तरह है, ठीक उसी तरह जिस तरह हैरी पॉटर के अख़बार 'डेली प्रॉफ़ेट' में तस्वीरें अचानक चलने-फिरने लगती हैं.
तकनीक का कमाल
अब एक अमरीकी पत्रिका के साथ एक पतली वीडियो स्क्रीन आने वाली है जिसमें विज्ञापन की वीडियो फ़िल्में होंगीं.
यह स्क्रीन आपके मोबाइल के आकार की होगी और यह पत्रिका को खोलते ही शुरु हो जाएगी.
इसमें उसी तकनीक का प्रयोग किया गया है जैसा कि संगीत सुनाने वाले ग्रीटिंग कार्ड में किया जाता है, माइक्रोचिप लगाकर, उसे छोटी बैटरियों से पॉवर दिया जाता है.
इसमें अमरीकी टीवी कंपनी सीबीएस का कार्यक्रम और शीतल पेय पेप्सी का विज्ञापन होगा.
योजना है कि इसे 'एंटरटेनमेंट वीकली' की कुछ प्रतियों में लगाया जाएगा और यह अमरीका के सबसे बड़े मीडिया बाज़ार - लॉस एंजेलेस और न्यूयॉर्क, में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
यह माना जा रहा है कि इस तरह से विज्ञापन देना सामान्य तौर पर पत्र-पत्रिकाओं में विज्ञापन देने की तुलना में काफ़ी महंगा होगा.
लेकिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा वाले बाज़ार में विज्ञापनदाता जानते हैं कि अपने उत्पाद की ओर किसी उपभोक्ता को आकर्षित करना कितना कठिन होता है.
ITI Student Resume Portal
रिज्यूम पोर्टल का मुख्य उद्देश्य योग्य छात्रों की जानकारी सार्वजनिक पटल पर लाने की है जिससे जिन्हें आवश्यकता हो वह अपने सुविधा अनुसार छात्रों का चयन कर सकते हैं