पूरे चेहरे का 'सफल' ट्रांसप्लांट
स्पेन में डॉक्टरों ने कहा है कि उन्होंने एक युवक के पूरे चेहरे का सफलतापूर्वक प्रतिरोपण किया है. उनका दावा है कि विश्व में पहली बार ऐसा ट्रांसप्लांट किया गया है.
पाँच साल पहले ये युवक एक दुर्घटना का शिकार हो गया था. इसके बाद से वो बिना किसी की मदद से न तो ख़ुद कुछ निगल पाता था और न साँस ले पाता था. बोलने में भी उन्हें दिक्कत होती थी.
अब कुछ सर्जनों ने मिलकर युवक को बिल्कुल नया चेहरा दिया है- इसमें त्वचा के अलावा एक दानदाता की हड्डियाँ, दाँत और होंठ शामिल हैं.
बार्सिलोना में अस्पताल के प्रवक्ता का कहना है कि पिछले महीने हुए ऑपरेशन के बाद युवक स्वास्थ्य लाभ ले रहा है.
बीबीसी संवाददाता सारा रेन्सफ़ॉर्ड के बताया है कि 30 डॉक्टरों की एक टीम ने करीब-करीब पूरा दिन सर्जरी में लगाया.
डॉक्टरों के मुताबिक पहली बार पूरे चेहरे का प्रत्यारोपण किया गया है.
आंशिक रूप से चेहरे का सफल प्रत्यारोपण पहली बार पांच साल पहले एक फ़्रांसीसी महिला का किया गया था. एक कुत्ते ने उनके चेहरे को काफ़ी नुकसान पहुँचाया था.
उसके बाद से पूरी दुनिया में नौ ऐसे ऑपरेशन किए जा चुके हैं. लेकिन स्पेन में हुई ताज़ा सर्जरी को सबसे पेचिदा माना जा रहा है.
डॉक्टरों का कहना है कि सर्जरी के बाद युवक ने नतीजा देखा है और वो ख़ुश है.
डॉक्टरों को उम्मीद है कि युवक जल्द ही अपने आप खाना निगल पाएगा और बोल भी पाएगा. हालांकि अभी कुछ समय मरीज़ अस्पताल में ही रहेगा
ITI Student Resume Portal
रिज्यूम पोर्टल का मुख्य उद्देश्य योग्य छात्रों की जानकारी सार्वजनिक पटल पर लाने की है जिससे जिन्हें आवश्यकता हो वह अपने सुविधा अनुसार छात्रों का चयन कर सकते हैं