भारतीय भाषा कहेगा माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना

भारतीय भाषा कहेगा माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना

माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना का भारतीय वर्जन लॉन्‍च करने जा रहा है। कंट्री स्‍पेसिफिक वर्जन अब तक जापान, कनाडा और ऑस्‍ट्रेलिया के लिए ही बनाए गए थे। भारत के बाद कोर्टाना को ब्राजील तथा मेक्सिको में भी लॉन्‍च किया जाएगा।

पिछले वर्ष ही माइक्रोसॉफ्ट ने कोर्टाना को अपना फ्लैगशिप फीचर घोषित कर दिया था। इस फीचर का सीधा मुकाबला, ऐपल के सीरि, और गूगल के गूगल नाउ असिस्‍टेंट से है। स्‍मार्टफोन यूजर्स के बीच वर्चुअल वॉयस असिस्‍टेंट फीचर काफी पसंद किया जा रहा है।

माइक्रोसॉफ्ट ने तय किया है कि वो कोर्टाना के रीजनल वर्जन में स्‍थानीयता का पूरा ख्‍याल रखेगी। इसमें स्‍थानीय भाषा, बोलियों तथा बोलने के तरीके का इस्‍तेमाल किया जाएगा। कोर्टाना के भारतीय वर्जन को भी इसी तरह से विकसित किया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल कोर्टाना का अल्‍फा वर्जन लॉन्‍च किया गया था। हालांकि इसमें विशेष फीचर्स नहीं दिए गए थे।

कोर्टाना क्‍या है

माइक्रोसॉफ्ट के इं‍टेलिजेंट पर्सनल वॉयस असिस्‍टेंट का नाम कोर्टाना है। इसे विंडोज 8.1 फोन का नॉलेज नेविगेटर भी कह सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने इस फीचर को विंडोज फोन के साथ ही विंडोज ऑपरेटिंग सिस्‍टम का फीचर बना दिया है। 2009 में माइक्रोसॉफ्ट ने इसे खरीदा था, तक इसका नाम टेल-मी था

Search engine adsence