हथेली बन जाएगी कीबोर्ड : गूगल
गूगल ने गूगल ग्लास जैसा एक हैंडसेट बनाया है, जो इंटरेक्टिव वर्चुअल कीबोर्ड को सीधे ही उपयोगकर्ता की हथेली पर उतार देता है।
ब्रिटिश अखबार डेलीमेल की एक खबर के अनुसार, हैंडसेट में मौजूद एक कैमरा अंगुलियों की मूवमेंट को ट्रैक करेगा, जिससे वेबसाइट या ऐप में जानकारी को फीड करने से पहले यह पता चलता है कि कौन-सी बटन्स को दबाया गया है।
गूगल ने इस पेटेंट को जून 2012 में फाइल किया गया था और हाल ही में यह कंपनी को मिला है। वर्चुअल इनपुट डिवाइस के लिए इसमें एक छोटा प्रोजेक्टर और एक कैमरा भी लगाया गया है।
वर्चुअल कीबोर्ड में पहली अंगुली नंबर्स के लिए और बीच की सिंबल्स के लिए असाइन की जा सकती है। वैकल्पिक रूप से अक्षर, अंगुलियों और हथेली पर ऊपर से नीचे की तरफ असाइन किए जा सकते हैं। दोनों हाथों से अलग-अलग बटन्स को दबाने के लिए यूजर्स को अपने अंगूठों का इस्तेमाल करना होगा।
इस तकनीक के उपयोग से यूजर अपनी हथेली पर वीडियो भी देख सकता है। इसके अलावा इस पेटेंट में लिखा गया है कि यह डिवाइस शरीर के किसी हिस्से पर एक ट्रैकपैड प्रोजेक्ट कर सकती है जिससे कंट्रोल और बेहतर करने में सावधानी हो
ITI Student Resume Portal
रिज्यूम पोर्टल का मुख्य उद्देश्य योग्य छात्रों की जानकारी सार्वजनिक पटल पर लाने की है जिससे जिन्हें आवश्यकता हो वह अपने सुविधा अनुसार छात्रों का चयन कर सकते हैं