डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना

डिस्कवरी नए मिशन पर रवाना

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अमरीकी अंतरिक्ष यान डिस्कवरी को एक नए मिशन पर अंतरिक्ष में स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना किया है.

इसमें सात अंतरिक्ष यात्रियों के अलावा प्रयोगशाला के लिए आठ चूहे और सात टन उपकरण, खाद्य सामग्री और कल-पुर्ज़े भी भेजे गए हैं. डिस्कवरी को कैनेडी स्पेस सेंटर से शनिवार तड़के रवाना किया गया. इससे पहले ख़राब मौसम और अन्य तकनीकी कारणों से इसे भेजने की कोशिशों को दो बार स्थगित करना पड़ा था. डिस्कवरी का यह प्रक्षेपण आईएसएस के रख-रखाव और शोध सामग्री भेजने लिए 30वीं उड़ान है. वैज्ञानिक उपकरणों के अलावा इक फ़्रीज़र भी इसके साथ रवाना किया गया है. वैज्ञानिकों के स्वास्थ को क़ायम रखने के लिए इसमें एक सोने वाला कंपार्टमेंट, एक हवा साफ़ करने वाला उपकरण और एक ट्रेडमिल भी शामिल हैं. पृथ्वी से 355 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह स्पेस स्टेशन 10 वर्ष की मेहनत के बाद लगभग तैयार है. जब ये स्पेस स्टेशन अगले वर्ष के अंत तक या वर्ष 2011 के शुरू में तैयार हो जाएगा उस वक़्त तक अमरीका, रूस, यूरोप, कनाडा और जापान इस पर 100 अरब डालर ख़र्च कर चुके होंगे

ITI Student Resume Portal

रिज्यूम पोर्टल का मुख्य उद्देश्य योग्य छात्रों की जानकारी सार्वजनिक पटल पर लाने की है जिससे जिन्हें आवश्यकता हो वह अपने सुविधा अनुसार छात्रों का चयन कर सकते हैं

ITI Student Resume

Search engine adsence