डायबिटीज़ में भारत अव्वल नंबर

get iti website @ 1800/-

 

 

डायबिटीज़ में भारत अव्वल नंबर

हर दस सेकेंड में दुनिया भर में किसी न किसी की डायबिटीज़ यानी मधुमेह से मृत्यु हो जाती है. उन्हीं दस सेकेंड में किन्हीं दो लोगों में इसके लक्षण पैदा हो जाते हैं.

पिछले साल दुनिया में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 38 लाख थी. यानी मरने वाले सभी लोगों का छह प्रतिशत. एक अनुमान के अनुसार इस समय दुनिया भर में 24 करोड़ 60 लाख लोग डायबिटीज़ से पीड़ित हैं और 2025 तक इस संख्या के 38 करोड़ हो जाने की आशंका है.

डायबिटीज़ पर चिंता
हाल ही में चेन्नई में संपन्न हुए दक्षिण-पूर्व एशिया में डायबिटीज़ सम्मेलन में प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञों, स्वास्थ्य मंत्रियों, दानकर्ताओं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने इन्हीं विषयों पर अपनी चिंता का इज़हार किया. सम्मेलन का आयोजन, विश्व स्वास्थ्य संगठन, वर्ल्ड डायबिटीज़ फ़ाउंडेशन, अंतरराष्ट्रीय डायबिटीज़ फ़ेडेरेशन और विश्व बैंक ने संयुक्त रूप से किया था.

हर लड़की की नियमित जाँच ज़रूरी है. क्योंकि गर्भावस्था में यह रोग माँ से शिशु में बहुत आसानी से प्रविष्ट हो सकता है. सब जानते हैं कि यह आनुवंशिक है. लेकिन इसको नियंत्रित किया जा सकता है.

प्रोफ़ेसर सीएस याज्ञनिक

सम्मेलन में भारत की स्थिति पर विशेष रूप से चिंता प्रकट की गई क्योंकि भारत में सबसे बड़ी आबादी मधुमेह से पीड़ित है. देश में इस समय डायबिटीज़ के मरीज़ों की संख्या चार करोड़ है जिसके 2025 तक सात करोड़ हो जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

समय रहते ही...
डायबिटीज़ जानलेवा है लेकिन समय रहते इस पर क़ाबू पाया जा सकता है. जैसे, सम्मेलन में हिस्सा ले रहे पुणे के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर चित्तरंजन सकरलाल याज्ञनिक का कहना था कोशिश यह होनी चाहिए कि यह रोग माँ से बच्चे में न जाने पाए. उनका कहना था, "हर लड़की की नियमित जाँच ज़रूरी है. क्योंकि गर्भावस्था में यह रोग माँ से शिशु में बहुत आसानी से प्रविष्ट हो सकता है. सब जानते हैं कि यह आनुवंशिक है. लेकिन इसको नियंत्रित किया जा सकता है". डायबिटीज़ का शरीर के कई अंगों पर असर होता है. दस साल लगातार इस रोग को झेल चुके रोगी की आँखों की रोशनी तो प्रभावित होती है उसके अन्य अंग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.

कई विकासशील देशों में इसका इलाज टाँग का वह हिस्सा काट देना ही ठीक समझा जाता है जो इस रोग के प्रभाव में आ कर संक्रमित हो चुका हो.

Image captionदक्षिण पूर्व एशिया के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने डायबिटीज़ के विस्तार पर चिंता जताई

डायबिटीज़ फ़ाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में जितने लोगों के पैर का अगला हिस्सा या घुटनों तक टाँग काट दी जाती है उनमें से 70 प्रतिशत मामलों में इसकी वजह डायबिटीज़ ही होती है.

चोट का अहसास नहीं होता
दरअसल डायबिटीज़ की वजह से उनकी टाँगों की संवेदनशीलता जाती रहती है और उन्हें किसी चोट या खरोंच का पता नहीं चलता जो बाद में आगे जा कर संक्रमित हो सकती है. डायबिटीज़ के रोगी यूँ तो दुनिया भर में फैले हुए हैं लेकिन भारत, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका जैसे दक्षिण एशियाई देशों में इनकी संख्या चिंताजनक हद तक बढ़ चुकी है. डायबिटीज़ होने के प्रमुख कारणों में पौष्टिक आहार की कमी और माता या पिता में इसके लक्षण होना तो शामिल हैं ही श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री निमल सिरीपला डि सिल्वा ने बीबीसी से कहा कि शारीरिक श्रम का अभाव भी इसकी एक बड़ी वजह है.

ITI Student Resume Portal

रिज्यूम पोर्टल का मुख्य उद्देश्य योग्य छात्रों की जानकारी सार्वजनिक पटल पर लाने की है जिससे जिन्हें आवश्यकता हो वह अपने सुविधा अनुसार छात्रों का चयन कर सकते हैं

ITI Student Resume

Search engine adsence